भारी मात्रा में सोने चाँदी के गहने, नकदी, तेजधार हथियार व नशीले इंजेक्शन सहित मोटरसाईकल बरामद
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना, राजदार टाइम्स):
जिला पुलिस कप्तान एसएसपी ध्रुमन एच निंबले के दिशा निर्देशों पर जिले में चोरी व लूपाट की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्तियार राय की देखरेख में सरबजीत राय पीपीएस उप पुलिस कप्तान जांच होशियारपुर, प्रेम सिंह पीपीएस उप पुलिस कप्तान शहर प्रभारी, सीआईए स्टाफ इंस्पेक्टर लखवीर सिंह और इंस्पेक्टर अमन सैनी ने मुख्य अधिकारी सिटी पुलिस थाने के तहत विशेष टीमों का गठन किया। जिन्होंने चोरी और लूटपाट में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 18 तोले सोना, 180,47 ग्राम चाँदी, 95 हजार रूपए नकद, 25 ग्राम आर्टीफिशल गहने, 2 खंजर, 1 मछली चाकू, 1 किरच, 5 मोबाइल फोन, 14 नशीले इंजेक्शन और एक मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में जानकारी देते एसएसपी ध्रुमन एच निंबले ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने कुल 40 वारदात को अंजाम दिया है। जिसके लिए उनकी पहचान की जा रही है। आरोपियों ने पूछताश में स्वीकार किया कि उन्होंने बड़ी मात्रा में बंद घरों में से सोना तथा नकदी की चोरियां की हैं। उन्होंने कहा कि इनकी ग्रिफ्तारी से शहर में बड़े स्तर पर चोरी की घटनाओं तथा स्नैचिंग की घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि गिरोह की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी से शहर में स्केचिंग और चोरी को रोकने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने स्वीकार किया था कि ज्योति और असलम ने 18 जनवरी 2022 की दोपहर को कुलवंत सिंह ट्रांसपोर्ट के घर में घूस कर उनके घर से भारी मात्रा में सोने के गहने तथा नकदी चोरी कर ली थी। जोकि यह गहने उन्होंने अगले माह बेटी की शादी के लिए तैयार करवाया था। जिसमें होशियारपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है और असलम की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उनमें से कुछ घोड़ा रेहड़ी का कार्य करते हैं तथा कुछ लोग घरों में जा कर खुशियों के बहाने लोगों से बधाई लेने का कार्य करते हैं। इसी बहाने से वह लोग वारदात करनेवाले घरों को तलाश लेते हैं और मौका मिलने पर दिन-रात रेकी कर घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जा रही है। जिसमें से कई मामलों के सुलझने की उम्मीद है।

Previous articleअकाली नेता बिक्रम मजीठिया को लगा बड़ा झटका
Next articleनो यूअर कैंडीडेट एप के माध्यम से वोटर जान सकेंगे अपने विधान सभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि : जिला चुनाव अधिकारी