रिवाल्वर, जिंदा कारतूस व छीनी गई कार की जब्त
गढ़शंकर/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): गढ़शंकर में चंडीगढ़ रोड पर तेल पंप के बाहर तीन अज्ञात व्यक्तियों की ओर से कार लूटने की घटना को अंजाम देने के 15 मिनट के अंदर ही स्थानीय पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार कर लिया व गैर कानूनी रिवाल्वर, जिंदा कारतूस, खिलौना पिस्तौल व छीनी गई कार जब्त कर ली। इन तीनों की पहचान पलविंदर सिंह निवासी पत्तो हीरा सिंह(मोगा), रविंदर सिंह गांव कठुआ नंगल (अमृतसर) व अश्वनी कुमार हसन बाग(नागपुर) के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि 21 मई को रोड माजरा के निवासी सज्जन ने आनंदपुर साहिब चौक में इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी को शिकायत की कि तीन अज्ञात अपराधियों ने चंडीगढ़ रोड पर एक पैट्रोल पंप के बाहर उसकी स्विफ्ट कार ( पीबी-08-सीवी- 0094) छीन ली। उन्होंने बताया कि शिकायत के तुरंत बाद ए.एस.पी गढ़शंकर तुषार गुप्ता की निगरानी में राकेश कुमार ने परमिंदर कौर के नेतृत्व वाली समुंदड़ा पुलिस चौकी को अलर्ट कर दिया, जिसने अपनी टीम के साथ ट्रकों से मेन चौक ब्लाक कर दिया व दोषियों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने .38 बोर का गैर कानूनी हथियार, जिंदा कारतूस, खिलौना पिस्तौल व छीनी गई कार जब्त की। एस.एस.पी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 379-बी व आम्र्ज एक्ट की धारा 25, 54 व 59 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।