सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने डीएसपी व बीडीपी के साथ बैठक कर लोगों को 11 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरुक करने के दिए निर्देश
कहा, लीगल सर्विसेज एप का लाभ लेकर लोग नि:शुल्क कानूनी सहायता लेने के लिए आनलाइन कर सकते है आवेदन
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सिविल अस्पताल होशियारपुर में नि:शुल्क कानूनी सहायता संबंधी वितरित की गई प्रचार सामग्री

होशियारपुर, सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से डी.एस.पी (पी.आई.बी, एन.डी.पी.एस) के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जाने वाले कैंसलेशन व अनट्रेसड केसों में शिकायतकर्ता को बुलाया जाए ताकि इन केसों को प्री-लोक अदालत में सैटल किया जा सके।डी.एस.पी ने बताया कि एस.एस.पी होशियारपुर की ओर से 187 अनट्रेसड रिपोर्टस व 79 कैंसलेशन रिपोर्टस अदालत में भेजने के लिए मंजूर की जा चुकी है व अदालत को भेजी जा चुकी हैं, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों को सैटल किया जा सके। सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने इसके बाद बी.डी.पी.ओ होशियारपुर-एक सोढी लाल व बी.डी.पी.ओ होशियारपुर-दो करनैल सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की ओर से लीगल सर्विसेज एप लांच की गई है। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कानूनी सहायता लेने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने बी.डी.पी.ओज को निर्देश दिए कि वे इस एप के बारे में गांवों के सरपंचों को गुरुद्वारों, मंदिरों में एनाउंसमेंट करने के लिए कहे ताकि हर व्यक्ति तक नि:शुल्क कानूनी सहायता का प्रचार हो सके व हर व्यक्ति इसका अधिक से अधिक लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को लगाई जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधी बी.डी.पी.ओज अपने अंर्तगत आने वाले गांवों के सरपंचों द्वरा अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि गांव वासी अपने चल रहे केसों को लोक अदालत में लगा सकें व अपने से संबंधित अदालत के जज साहिब को एक साधारण प्रार्थना पत्र देकर राजीनामे के माध्यम से समझौता करवा सकें।अपराजिता जोशी ने बताया कि जिला कानूनी सेवाएं अथारिटीी की ओर से विशेष स्थान जैसे कि बस स्टैंड होशियारपुर, रेलवे स्टेशन होशियारपुर व सिविल अस्पताल होशियारपुर में नि:शुल्क कानूनी सहायता के प्रचार के लिए उक्त लीगल सर्विसेज एप लांच की गई व पैंफलेट बांटे गए ताकि नि:शुल्क कानूनी सेवाओं का आम जनता तक संदेश पहुंच सके। यह प्रचार पैरालीगल वालंटियर पवन कुमार की ओर से किया गया।
                                             

Previous articleपंजाब सरकार की ओर से कृषि मजदूर व भूमिहीन खेतिहरों का ऋण माफ ऐतिहासिक कदम: सुंदर शाम अरोड़ा
Next articleਆਪ ਦੀ ਪੰਜਾਬ ਪੈਦਲ ਯਾਤਰਾ ਨਾਲ ਪ੍ਰਚਾਰ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਪੋਪਟ ਲਾਲ ਰੋਹਤਕ : ਬਸਰਾ/ਨਿਰਮਲ ਸਿੰਘ