होशियारपुर, 9 दिसंबर(राजदार टाइम्स): शहर के पुरहीरां क्षेत्र में लोगों को पीने वाले पानी की पेश आ रही समस्या का हल करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पंजाब सरकार की तरफ से इलाके में करीब 20 लाख रुपए की लागत के साथ बनवाए गए गहरे ट्यूबवैल की शुरुआत की। अरोड़ा ने कहा कि इलाके के लोग लम्बे समय से पीने वाले पानी की समस्या के साथ जूझ रहे थे परन्तु अब इस क्षेत्र में ऐसी कोई मुश्किल नहीं रहेगी क्योंकि गहरे ट्यूबवैल की शुरुआत से हर घर में पीने वाला पानी उपलब्धत हो जायेगी। वार्ड नंबर 18 अधीन पड़ते पुरहीरां में पहले भी कई विकास कार्य पूरे किए गए हैं जिनमें गलियां-नालियांं, ओपन जिम आदि शामिल हैं। इन विकास कार्यों के मुकम्मल होने से इलाके की बड़ी आबादी को भारी राहत मिली है। उद्योग मंत्री ने भरोसा दिया कि आने वाले समय में शहर में बेमिसाल विकास कार्य पूरे किए जाएंगे जिससे विकास के नक्शे पर होशियारपुर एक अलग जगह ले लेगा।इस मौके पर पी.एस.आई.डी.सी. के वाइस चेयरमैन ब्रह्म शंकर जिम्पा, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा के अलावा काऊंसलर सुरिन्दर कुमार शिन्दा, हरपाल सिंह पाला, अमरजीत चौधरी, मास्टर हरभजन सिंह, सरफराज सफी, सुच्चा सिंह, राम कुमार एडवोकेट, रमन गुप्ता, गुलशन कुमार, चैंचल सिंह नंबरदार, मनजीत सिंह नंबरदार, राम दयाल, हरकीरत सिंह, जसवंत सिंह, संजीव हैप्पी, चिरंजी लाल आदि मौजूद थे।

Previous articleपंजाब सरकार गन्ने की काश्त, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग को देगी बढ़ावा : डिप्टी कमिश्नर
Next articleपंजाब सरकार की तरफ से जि़ले में अलग-अलग उत्पादों के एक्सपोर्ट में विस्तार करन के लिए किये जाएंगे अहम प्रयास: डिप्टी कमिश्नर