पठानकोट,(राज चौधरी): शहर के पीर बाबा चौंक के पास स्थित विश्वकर्मा मार्केट की छत पर दुकानदारो की ओर से लगाए गए 7 आउटडोर एसी यूनिट चोरी हो गये हैं। चोरों द्वारा बड़ी ही होशियारी से चोरी को अंजाम देते हुए आउट डोर यूनिट के अंदर का सारा कीमती सामान निकाल लिया गया, जबकि बाहरी ढक्कन को वहीं पर ढक कर छोड़ दिया। चोरी के बारे में उस समय पता जब दुकानदार ने एसी चालू करने की कोशिश की तो एसी चालू नहीं हो पाया। वहीं पास ही एक जूस बिक्रेता ने बताया की बीते दिनो पहले ही वर्षा के बाद छत के परनाले में अटके पानी को निकालने के लिए छत पर पहुंचा तो उसे इसके बारे में सारी बात पता चली। अशोक ओवराए तथा विजय महाजन सहित अन्य ने बताया कि पीर बाबा चौक पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। चोरी से उनका हज़ारों रूपये का नुक्सान हुआ है। वहीं सामने स्थित गुरजीत मार्केट में ब्यूटी इलेक्ट्रिनिक्स दुकान के मालिक राजेन्द्र मेहता ने बताया कि उनके तीन ऐसी चोरी हो जाने से लगभग एक लाख 20 हजार रूपये का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि डिविजन नम्बर दो में इस संबंध में चोरी की सूचना दे दी दी गई है।