कुरूक्षेत्र(पिपली),31 दिसंबर(राजदार टाइम्स ब्यूरो): स्टार रक्तदाता, आजीवन सदस्य भारतीय रैड क्रास सोसाईटी समाज सेवी वकील गुरप्रीत सिहँ नंबरदार  पिपली ने अपने पिता स्व: रघुबीर सिहँ की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपडे वितरण कर दी श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने कहा की अक्सर उनके पिता जी की पुणयतिथि पर उनके परिवार द्वारा पड़ रही इस भीषण सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे सोने वाले जरूरतमंद लोगों की अपनी नेक कमाई से कुछ सहायता की है। जिससे उनके मन को बहुत ही शाँति मिली है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता रघबीर सिहँ को उनकी पुण्य तिथि पर हर वर्ष श्रद्धांजलि स्वरूप सैक्टर दो देवी लाल पार्क कुरूक्षेत्र के सामने झुग्गी झोपडी में पहुँच कर 30 छोटे बच्चों को गर्म कपडे वितरण करते हैं। इस समय पर आदिल सिहँ, मास्टर गुरदीप सिहँ, निर्मल  सिहँ, अलिसा सिहँ के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Previous article145 दिव्यांग व्यक्तियों ने लिया विशेष कैंप में हिस्सा
Next articleमुख्यमंत्री की दूरदर्शी व क्रांतिकारी सोच कारण सरकारी स्कूलों के बच्चों की चिंता हुई खत्म : राणा केपी सिंह