सांबा के रिगाल क्षेत्र सेक्टर में मिली 150 मीटर गहरी सुरंग


सांबा(जम्मू),22 नवंबर(राजदार टाइम्स): सांबा सेक्टर में एक बार फिर से पाकिस्ताव तथा आतंकवादियों की एक और नापाक साजिश का सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक लगभग 150 मीटर गहरी सुरंग जोकि रिगाल इलाके में थी, को ढूंढ निकाला है। सुरंग मिलने की सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के सभी बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सारे क्षेत्र को घेर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हो सकता है कि उक्त सुरंग के सहारे आतंकियों की सीमा के उस पार से इस पार घुसपैठ की साजिश को अंजाम दिया जाना था। कभी ड्रोन के जरिए नजर रखना तो कभी बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ आतंकियों को भारत में दाखिल कराना पाकिस्तान की साजिशों का सबूत है, लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी हर बार पाक के नापाक इरादों पर पानी फेर देती है और अब अधिकारियों ने सुरंग को भी ढूंढ निकाला है।
गौर हो कि इसी माह में ही अरनियां सब सेक्टर में जीरो लाइन के बिल्कुल पास एक सुरंग मिली थी। इस सुरंग को भी पाकिस्तान की तरफ से खोदे जाने की आशंका जताई जा रही है। समाचार लिखए जाने तक जांच चल रही थी और अधिकारी अधिक कुछ भी बताने को तैयार नहीं।

Previous articleਭਾਰੀ ਣਿਤੀ ਵਿੱਚ ਲੋਕ ਹੋਏ ਆਪ ‘ਚ ਸ਼ਾਮਲ
Next articleजब तक फाइव स्टार संस्कृति को नहीं छोड़ देते, कोई चुनाव नहीं जीता जा सकता : गुलाम नबी आजाद