कहा, केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के नेतृत्व में की गई भारतीय दूतावास के अधिकारियों द्वारा सहायता प्रदान
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार भारतीय छात्रों को अच्छी सहायता प्रदान कर रही है। जबकि यूक्रेन में पाकिस्तानी छात्र भी भारतीय झंडे लेकर सीमा पार कर रहे हैं और उन्हें पाकिस्तानी सरकार से कोई सहायता नहीं मिल रही है। यह वाक्य युक्रेन से भारत पहुँची गांव नत्थूवाल की छात्रा सुगंधा राणा पुत्री अश्विनी कुमार ने व्यक्त किए। छ्त्रा सुगंधा के घर पहुंचने पर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रहे व वरिष्ठ नेता जंगी लाल महाजन व भाजपा जिला महासचिव अजय कौशल सेठ के नेतृत्व में सदस्यों ने उनका स्वागत किया। जानकारी देते हुए सुगंधा राणा ने बताया कि वह लविव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष की छात्रा है और अन्य छात्रों के साथ मौजूद थी, जब गत 4 फरवरी को रूस ने उस पर हमला किया था। सुगंधा ने कहा कि हमले का दृश्य भयावह था और उनके मन में अभी भी डर बना हुआ है। युद्ध के दौरान एक सप्ताह तक लविव में रहने के बाद सभी छात्रों ने पोलैंड में सीमा पार करने का फैसला किया। जिस दौरान बस से लगभग 70 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद उन्होंने 3 किलोमीटर पैदल चलकर पोलैंड की सीमा पार की। छात्रों को केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के नेतृत्व में भारतीय दूतावास के अधिकारियों द्वारा सहायता प्रदान की गई और अच्छे आवास एवं खाना प्रदान किए गए। सुगंधा ने कहा कि भारतीय अधिकारियों के प्रयासों के कारण ही छात्र पोलिश सीमा पार करने के एक दिन बाद भारतीय वायु सेना के विमान से भारत के लिए रवाना हुए। सुगंधा ने कहा कि हालांकि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने को लेकर चिंतित है लेकिन वह अपने परिवार में वापस आकर खुश भी है। इस अवसर पर रघुनाथ राणा, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार डिंपी आदि बी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के हर कोने से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रतिबद्ध : जंगी महाजन/अजय कौशल
जंगी लाल महाजन और अजय कौशल सेठु ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर संभव प्रयास कर रही है और यूक्रेन के हर कोने से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार भारत में मेडिकल छात्रों की इंटर्नशिप को पूरा करने का निर्णय भी ले रही है, जिससे कई छात्रों को फायदा होगा।

Previous articleसीमा सुरक्षा बल ने गिराया पाकिस्तान का ड्रोन
Next articleहत्या में संलिप्त पांचों आरोपियों को काबू करने की मांग को लेकर परिवार ने किया रोड जाम