दातारपुर,(एसपी शर्मा, राजदार टाइम्स): दातारपुर से पांच किलोमीटर दूर घने जंगल में स्थित ऐतिहासिक नाग देवता मन्दिर परिसर में पांच साल पहले रोपे गए रुद्राक्ष के पौधे को इस बार पहली बार फल लगे हैं और वह भी सैकड़ों की तादाद में। मन्दिर के सेवक बाबा शुभकरण तथा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुनील कुमार ने बताया कि नेपाल से मंगवाए गए इस पौधे को अनगिनत फल लगे हैं। उन्होंने बताया कि यह पंचमुखी रुद्राक्ष है। उन्होंने कहा कि आते-जाते श्रद्धालु इसको बहुत ही उत्सुकता और श्रद्धा से निहारते हैं, क्योंकि रुद्राक्ष साक्षात् शिव रूप माना जाता है। इसको धारण करने के अनंत लाभ हैं।

Previous articleएसपीएन कॉलेज के छात्रों ने प्राप्त किया एमए पंजाबी में पीयू मैरिट लिस्ट में स्थान
Next articleबसेरा योजना के लाभार्थियों को जमीन के मालिकाना हक देने संबंधी नगर निगम व नगर परिषद जल्द करें कार्रवाई: अपनीत रियात