बठिंडा,(हैप्पी जिंदल): पंजाब के नए परिवहन मंत्री राजा अमरिंदर सिंह वड़िंग ने वीरवार सुबह चंडीगढ़ से वापसी के दौरान बठिंडा में कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत की। यहां एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का मामला सुलझा लिया गया है और वे ही हमारा नेतृव करेंगे। उनसे बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह हमारे सम्मानित हैं। उन्हें पूरी टीम को आशीर्वाद देना चाहिए। टीम का मार्गदर्शन करना चाहिए। राजा अमरिंदर सिंह वडिंग ने कहा कि पंजाब के लोगों को बस स्टैंडों पर परिवर्तन देखने को मिलेगा। बस स्टैंडों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया जाएगा और कमियों को दूर किया जाएगा। राजा वडिंग ने आगे कहा कि कई बड़े ट्रांसपोर्टर्स के काफी टैक्स पेंडिंग हैं। उनको पहल के आधार पर भरवाया जाएगा। बिना टैक्स भरे कोई भी बस नहीं चलेगी।

बिना परमिट वाली बसों को किया जाएगा बंद

परिवहन मंत्री ने कहा कि पंजाब में बिना परमिट चलने वाली बसों को बंद किया जाएगा। किसी भी ट्रांस्पोर्टर को बिना परमिट के बस नहीं चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कहा कि उनके ध्यान में आया है कि 7 परमिट के अगेंस्ट 12 बसें चलाई जा रही हैं। तीन परमिटों पर 8 बसें चलाई जाए रही हैं। एक भी बस बिना परमिट के नहीं चलेगी। बिना परमिट चलने वाली बसों को बंद किया जाएगा। जल्द बस स्टैंडों पर बदलाव दिखेगा राजनीतिक विरोधी डिंपी ढिल्लों की बसों पर कार्रवाई के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी किसी के साथ निजी रंजिश नहीं है। बिना परमिट और बिना टैक्स भरे कोई बस नहीं चलने दी जाएगी। पंजाब में ट्रांसपोर्ट पर बड़े ट्रांस्पोर्टरों का कब्जा है लेकिन अब एक मिनी बस मालिक की भी उतनी ही सुनी जाएगी, जितनी सौ बस वाले ट्रांस्पोर्टर की। सभी का बराबर अधिकार होगा।

Previous articleकांग्रेस नेताओं की अतीव महत्वकांक्षा ने पंजाब को धकेला अराजकता एवं अस्थिरता के गर्त में : जंगी लाल
Next articleसभी धर्म एक सम्मान: स्वामी रामतीर्थ