पठानकोट,29 दिसंबर(बिट्टा काटल राजदार टाइम्स): जिला पुलिस कप्तान गुरलीन सिंह खुराणा के नेतृत्व में डीपीओ पठानकोट में लोगों की पिछले लम्में समय से पड़ी हुई दरखास्तों निपटारा करने के लिए दरखास्त मेला लगाया गया। जिसमें पुलिस कप्तान पठानकोट, क्षेत्र के सभी अधिकारी, सभी थानों के थानाध्यक्ष, महिला विंग की प्रभारी के अलावा अपराध शाखा के अधिकारी शामिल हुए। मेले दौरान एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित दरखास्तों का निपटारा करते हुए 229 दरखास्तों का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा लोगों को इंसाफ दिया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार से दरखास्त मेले लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को जहां पर समय से इंसाफ मिलेगा, वहीं पर ही लोगों के पैसे व समय की बचत होगी।