जिला पुलिस कप्तान सुरेन्द्र लांबा ने बताया कि किया शिकायतों का निपटारा
पठानकोट,(बिट्टा काटल):
जिला पुलिस कप्तान सुरेन्द्र लांबा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज ब्रहस्पतवार को जिला पुलिस द्वारा उप मंड़ल स्तर पर एक शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया। यह कैंप सुबह 10 बजे से ले कर शाम को 5 बजे तक लगाया गया। उन्होंने बताया कि कैंप में शिकायतों संबंधी दोनों पार्टियों को मौके पर बुला कर गणमाणय व्यक्तियों की उपस्थिती में कुल 63 शिकायतों का निदान किया गया तथा लोगों को मौके पर न्याय दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कैंप दौरान पति-पत्नी के झगड़ों में आपसी सहमती के साथ निपटारा करते हुए 8 दंपतियों का समझौता करवा कर उनके घर फिर से बसाए गए। जिला पुलिस कप्तान सुरेन्द्र लांबा ने बताया कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का तुरन्त निपटारा करके लोगों को मौके पर ही इंसाफ देना तथा पुलिस व लोगों में आपसी नजदीकियां लाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पुलिस हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर है।

Previous articleयूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को किया सम्मानित
Next articleजीएसटी विभाग ने बिना बिल के किताबें बेचने वाली गढ़शंकर की एक फर्म पर की कार्रवाई