पठानकोट,(बिट्टा काटल, राजदार टाइम्स ब्यूरो): जिला पुलिस कप्तान सुरेंद्र लांबा ने जारी एक ब्यान में कहा कि पुलिस महानिदेशक पंजाब के दिशा निर्देशों अनुसार, जिला पुलिस पठानकोट ने एक पहल की है। जिसमें उन लडक़ों तथा लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जोकि पुलिस विभाग में भर्ती होना चाहते हैं। जनहित में एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला पठानकोट पुलिस ने शारीरिक परीक्षण हेतु प्रशिक्षित होने के इच्छुक लडक़े लड़कियों की सुविधा के लिए स्पोट्र्स स्टेडियम, लामिनी में प्रशिक्षण सुविधा शुरू की है। ललित कुमार डिप्टी कैप्टन पुलिस, स्थानीय पठानकोट फोन नंबर 96467-72312 (ईमेल आईडी स्रह्यश्चद्धह्नश्चह्लद्मञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व) और सब इंस्पेक्टर सुहेल चंद, लाइन अधिकारी पुलिस लाइन पठानकोट से 80540-09595 पर संपर्क किया जा सकता है और लिखित आवेदन जमा कर सकते हैं। लड़कियों के लिए प्रशिक्षण का समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक है और लडक़ों के लिए 4 से 7 बजे तक रहेगा। विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए स्पोट्र्स स्टेडियम पठानकोट में तैनात किया गया है। सुरेंद्र लांबा आईपीएस ने बताया कि यह प्रशिक्षण 27 जून 2021 (रविवार) से स्पोट्र्स स्टेडियम पठानकोट में बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। जिसमें कोई भी पात्र उम्मीदवार भाग ले सकता है ताकि जिला पठानकोट के अधिक से अधिक लडक़े और लड़कियों को पुलिस विभाग में भर्ती किया जा सके। युवा भर्ती का लाभ अवश्य ही उठाएं।

Previous articleपूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी हाथ को छोड़ थाम सकते हैं तकड़ी का दामन
Next articleआतंकवाद पीडि़त हिंदू सिख परिवारों को 781करोड का पैकेज जल्दी रिलीज करें केंद्र व पंजाब सरकार : रामपाल शर्मा