राज्य का विकास और रहते मुख्य कामों प्राथमिकता के आधार पर मुकम्मल करवाएंगे
पंजाब सरकार पूरी तरह किसानों के हक में डटी
मंत्री बनने के बाद पहली बार होशियारपुर पहुंचे संगत सिंह गिलज़ियां
होशियारपुर, :
कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलज़ियां ने आज यहाँ कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों के साथ किया हरके वायदा पूरा करती हुई राज्य को विकास की नये शिखरों पर लेकर जायेगी। राज्य में नये मंत्रालय में वन, वन्य और श्रम मंत्री बनने बाद में पहली बार यहाँ पहुँचे स. गिलज़ियां को पंजाब पुलिस की टुकड़ी की तरफ से स्थानीय लोक निर्माण रैस्ट हाऊस में गार्ड आफ आनर दिया गया। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, एम.एल.एज़ डा. राज कुमार चब्बेवाल, अरुण डोगरा, पवन आदिया और इन्दु बाला के अलावा सिविल और पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारियों की तरफ से कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया गया। वन और श्रम मंत्री संगत सिंह गिलज़ियां ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लोगों के साथ किये वायदों में से 18 मुख्य काम प्राथमिकता के आधार पर मुकम्मल करके राज्य की एकसमान तरक्की को नयी गति प्रदान की जायेगी जिससे हर वर्ग के लिए ज़रूरी सहूलतें यकीनी बनाईं जा सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार में उनको मिली ज़िम्मेदारी को वह पूरी शिद्दत के साथ बखूबी निभाते हुए अपने फर्जों के प्रति पूरी तरह जवाबदेह रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास अभी 3 महीनों से अधिक का समय बाकी है जिस दौरान पहले से चल रहे प्रोजेक्टों के साथ-साथ नये प्रोजैक्ट और कामों को समयबद्ध तरीके से मुकम्मल किया जायेगा। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, एस.एस.पी. अमनीत कौंडल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) विशेष सारंगल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) दरबारा सिंह, कमिश्नर नगर निगम आशिका जैन, कांग्रेस कमेटी के ज़िला प्रधान डा. कुलदीप नन्दा, कांग्रेस कमेटी के ज़िला महासचिव रजनीश टंडन आदि मौजूद थे।

पंजाब सरकार शुरू से ही किसानों के साथ उनकी सच्ची माँगों के लिए डट कर खड़ी

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलज़ियां ने कहा कि पंजाब सरकार शुरू से ही किसानों के साथ उनकी सच्ची माँगों के लिए डट कर खड़ी है और बीते कल ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में मंत्रीमंडल ने एक प्रस्ताव पास करके किसानों और उनकी माँगों के प्रति एकजुटता का प्रगटावा किया है। उन्होंने किसानी माँगों की ज़ोरदार वकालत करते हुये कहा कि पंजाब सरकार काले खेती कानूनों के खि़लाफ़ चल रहे संघर्ष के दौरान जानें गंवा चुके किसानों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगा कर खड़ी है और इन किसानों के परिवारिक सदस्यों को नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्हांने बताया कि आगामी कुछ दिनों में पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित ऐसे परिवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं और रहते मामलों की जांच भी जल्द मुकम्मल करवाई जा रही है।

Previous articleज़िला स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से दुसड़का क्षेत्र में चैकिंग, 14 सैंपल भरे, 6 नोटिस जारी
Next articleपाक में मस्जिद के नल से पानी भरने पर हिंदुओं की मारपीट का मामला