पत्रकार अश्विनी कपूर के पारिवारिक सदस्यों को सौंपा 10 लाख रुपए का चैक

कोविड-19 कारण पैदा हुए सेहत संकट दौरान लोगों को जागरूक करने में पत्रकारों ने निभाई अहम भूमिका

होशियारपुर,26 दिसंबर(राजदार टाइम्स): उद्योग और वाणिज्य कर मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पत्रकार अश्विनी कपूर के घर जाकर उनके पारिवारिक सदस्यों को पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना वायरस कारण किसी पत्रकार की मौत हो जाने पर घोषित 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि का चैक सौंपते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पत्रकार भाईचारे की भलाई के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। जिलाधीश अपनीत रियात सहित उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने दिवंगत पत्रकार अश्विनी कपूर की पत्नी वीना कपूर को चैक सौंपते हुए कहा कि पत्रकार भाईचारे की समाज के हर क्षेत्र को बड़ी देन है। जिसको कभी भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। मौजूदा कोविड संकट दौरान भी पत्रकारों ने पूरी तनदेही और शिद्दत के साथ काम करते हुए लोगों को इस महामारी से सचेत रहने के लिए समय-समय सिर अपेक्षित जानकारी निचले स्तर तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पत्रकारों ने भी कोरोना विरुद्ध जंग में फ्रंट लाईन वर्कर के तौर पर काम करते लोगों को जागरूक करन में अहम भूमिका निभाई। सुंदर शाम अरोड़ा ने पत्रकार अश्विनी कपूर और उनकी चार दशकों से अधिक समय की पत्रकारिता को याद करते हुए कहा कि कपूर एक समर्पित पत्रकार होने के साथ-साथ अच्छे मनुष्य थे। जिन्होंने पत्रकारिता प्रति अपने फर्ज़ पेशेवर मूल्यों के साथ निभाया। उन्होंने परिवार को भरोसा दिया कि पंजाब सरकार भविष्य में भी परिवार की हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है। गौर हो कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कोविड कारण पंजाब सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त या पीले कार्ड धारक पत्रकार की मौत हो जाने पर 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि का ऐलान किया गया था। इस पर इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, अश्विनी कपूर के पुत्र कनव कपूर, निधी कपूर, रमन कपूर, हरीश सैनी आदि मौजूद थे।

Previous articleअतिरिक्त मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवाड़ी द्वारा जिले में बागबानी विभाग के प्रयासों की कि समीक्षा
Next articleदिव्यांग व्यक्तियों के लिए सिविल अस्पताल मुकेरियां में लगा विशेष कैंप