चण्ड़ीगढ़,25 नवंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को ले कर एक दिसंबर से लगाए जाने वाले रात्रि कफ्र्यू के साथ-साथ मास्क न पहनने का जुर्माना भी अब 5 सौ रूपए से बड़ा कर एक हजार रूपए कर दिया है। गौर हो कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब के अन्दर बड़ रहे कोरोना वायरस के केसों को देखते हुए एक दिसंबर से रात्रि कफ्र्यू लगाने की घोषणा की है। यह कफ्र्यू राक्षि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा। इसके साथ ही होटल, रैस्टोरैंट व मैरिज पैलेस रात्रि 9:30 बजे तक खुले रह सकते हैं। यह आदेश 15 दिसंबर जारी रहेंगे, उपरांत रिव्यू बैठक के बाद निर्णय किया जाएगा।

Previous articleअधिकांश महिलाएं अनभिज्ञ हैं, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 से
Next articleपंजाब में हरियाणा रोड़वेज की बसों को किया गया बंद