शेरगढ़ बाइपास से छावनी कलां जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
10.53 लाख रुपए की लागत से बनेगी .78 किलोमीटर लंबी सडक़
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बेमिसाल विकास कार्य करवाए हैं। जिसका परिणामस्वरुप शहरों व गांवों में सडक़ों का जाल बिछ गया है और यहां के लोगों को हर बुनियादी सुविधा मुहैया करवाई गई है। वे शेरगढ़ बाइपास से गांव छावनी कलां को जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान संबोधित कर रहे थे। 10.53 लाख रुपए की लागत से.78 किलोमीटर लंबी सडक़ पर प्रीमिक्स डालने के कार्य की शुरुआत के मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने बताया कि यह सडक़ बनने से इलाके व आस-पास के क्षेत्रों के निवासियों को आने-जाने के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी। पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर के लगभग हर क्षेत्र में जरुरी विकास कार्य करवा कर लोगों के लिए हर सुविधा यकीनी बनाई है। हर गांव में सडक़ें व अन्य जरुरी सुविधाएं देकर लोगों की मांग को पूरा किया गया है। इलाके की जरुरत के हिसाब से वहां पर विकास करवाए जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर ब्लाक समिति सदस्य बलविंदर सिंह, सरपंच गुरमीत कौर, सुदेश, नरिंदर कौर, पंच मलकीत सिंह, पंच हरजिंदर कुमार, पंच परमजीत, अनिल सरदाना, सोनी सरदाना, योगराज बैंस, देवराज जस्सी, मोहित सरदाना, दीपक साजन, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरबजीत साबी, जतिन सिद्धू, राहुल गोहिल आदि भी मौजूद थे।

Previous articleपूर्व मंत्री बीबी सुरजीत कौर कालकट का बिमारी के चलते हुआ निधन
Next articleहरियाणा में बढ़ाया गया लॉकडाउन 7 जून तक कहा, मुख्यमंत्री खट्टर ने