गांव सिंहपुर जट्टां निवासी की मस्कट में हुई रहस्यमय स्थिति में मृत्यु
नंगल बिहालां,(राजदार टाइम्स)
: क्षेत्र के गांव सिंहपुर जट्टां निवासी स.जसवंत सिंह के पुत्र कमलजीत सिंह जोकि गत चार वर्ष से मस्कट में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे। कमलजीत सिंह की हाल ही में मस्कट में रहस्यमय स्थिति में मृत्यु हो गई। आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव पंजाब प्रो.जीएस मुल्तानी ने साथियों सहित गाँव सिंहपुरा जट्टा पहुंच कर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। प्रो.मुल्तानी को परिवार ने उन्हें कमलजीत सिंह के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की एक प्रति दी जोकि पार्टी अध्यक्ष भगवंत मान से बात करने के बाद उनके सभी दस्तावेजों सहित मस्कट दूतावास को सौंप दी गई है। मस्कट दूतावास को भगवंत मान तथा आम आदमी पार्टी द्वारा कमलजीत सिंह का शव जल्द से जल्द गांव लाए जाने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने पंजाब तथा केन्द्र सरकार से माँग की कि वह कमलजीत सिंह के शव को गाँव में लाने में सहायता करें ताकि उनका परिवार उनकी गाँव में उनका अंतिम संस्कार कर सके। इस समय पर अमरजीत सिंह, हरमिंदर सिंह बाजवा, जसवंत सिंह, हरजीत सिंह, कश्मीर सिंह, जसविंदर सिंह, मंगल सिंह, लखविंदर सिंह, मोहन लाल के अलावा अन्य भी उपस्थित थे।