चण्डीगढ़,(राजदार टाइम्स ब्यूरो): पंजाब विधानसभा के हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हुई शर्मनाक हार के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक लाइन का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेजा है। गौर हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा था कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें। याद रहे कि इससे पहले मंगलवार को विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारण तलाशते हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूयूसी) की बैठक में सभी पक्षों को सुना गया था। पंजाब के मामले में ज्यादातर नेताओं ने पार्टी की अंदरूनी कलह के अलावा नवजोत सिद्धू, चरणजीत चन्नी और पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बीच सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी को जिम्मेदार ठहराया था।

Previous articleभगवंत मान ने खटकड़ कलां में पंजाबी में ली मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ
Next articleਪੇਂਡੂ ਮਜ਼ਦੂਰ ਚੇਤਨਾਂ ਪੰਚਾਇਤ ਵਿੱਚ ਕਾਫਲੇ ਬੰਨ ਪਹੁੰਚਣ ਦਾ ਸੱਦਾ