आम आदमी पार्टी की हुई बैठक संघो कतराला में
भंगाला,18 नबंवर(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी की एक बैठक नजदीक के गांव संघो कतराला में पूर्व हल्का इंचार्ज आप प्रो.जीएस मुलतानी के नेतृत्व में हुई। जिसमें गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके कांग्रेस, बीजेपी, अकाली दल छोडक़र आम आदमी पार्टी का झाड़ू पकड़ा। आम आदमी पार्टी के अलग-अलग वक्तों ने बताया कि कैसे रिवाइती पार्टियां लोगों को झूठे वादे करके वोटों लेती हैं और फिर पांच साल इन पार्टियों के नेता दिखाई नहीं देते। गांव संघो कतराला के कई वक्तों ने केजरीवाल सरकार के दिल्ली में किए जा रहे लोग भलाई के कार्यों की प्रशंसा की और गांव वासियों ने कहा कि वह दिल्ली सरकार की तरफ से किए गए कार्यों से प्रभावित होकर ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। प्रो.मुलतानी ने कहा कि समाज का हर वर्ग अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से बहुत दु:खी है और बहुत बेसब्री के साथ पंजाब में 2022 के चुनावो का इंतजार कर रहा है। इस मौके पर इंजीनियर सुच्चा सिंह हाजीपुर पूर्व जिला महासचिव होशियारपुर, हरजीत सिंह सहोता, ब्लाक अध्यक्ष अमित कुमार, ब्लाक अध्यक्ष मोहन लाल, कमलेश, लेख राज, कांता देवी, तृप्ता, सुरेश, राजेश, रवि कुमार, संतोष कुमारी, डॉ.बलवीर टोनी के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Previous articleगोपालाष्टमी उत्सव रविवार 22 नवम्बर को, का कार्ड रिलीज-
Next articleभाजपा का दोआबा जोन का कार्यलाय होगा जालंधर में, शिलान्यास करेंगे जगत प्रकाश नड्डा-