मजदूर दिवस पर नहीं होगा सरकारी कामकाज
ऑफिस, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
चंडीगढ़,(राकेश राणा): पंजाब में चल रही मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार कैबिनेट की हुई बैठक में सरकार द्व ारा कुछ अहम निर्णय लिए गे हैं। बैठक में कहा गया कि सरकार आपके द्वार अभियान के तहत पंजाब के अलग-अलग शहरों और गांवों में कैबिनेट की बैठकें होंगी।, इसके साथ-साथ 1 मई को मजदूर दिवस को लेकर गजेटेड हॉलिडे (सरकारी छुट्टी) की घोषणा भी की गई है। इस कारण राज्य में सरकारी कामकाज बंद रहेगा। सरकारी ऑफिस, बोर्ड/कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी।
राज्य सरकार ने इस संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन की कॉपी सभी विभागीय उच्च पदस्थ अधिकारियों को भेज दी गई है। याद रहे कि गत मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है। पंजाब सरकार ने उनके सम्मान में 27 अप्रैल को सरकारी अवकाश घोषित किया था। PAU के शिक्षकों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू, GADVASU और PTU के कर्मचारियों को अगली कैबिनेट में 7वां वेतन आयोग दिया जाएगा, Drug Laboratory के लिए स्थायी कर्मचारियों को नियुक्त करने की स्वीकृति, किसानों को मिलने वाले मुआवजे की कीमत का 10% मुआवजा मजदूरों को भी दिया जाएगा, बाबा बुद्धाजी के नाम पर बनाया जाएगा Administrative Bloc, सरकार फसल खराबे का जितना भी मुआवजा किसानों को देगी, उसका दस प्रतिशत मजदूरों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह चाहते हैं कि मजदूरों को केन्द्र सरकार द्वारा व पंजाब सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी सरकारी सुविधाएं मिले, इसके लिए मजदूरों की Registration करने के लिए अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं के अलावा अन्य निर्णय भी लिए गए हैं।