मोगा के गांव माड़ी मुस्तफा में अंधाधुंध फायरिंग
एक की मौत, एक घायल
मोगा,(राजदार टाइम्स):
जिले के गांव माड़ी मुस्तफा में चल रहे कबड्डी खेल मेला स्थल के पास मोटर साइकिल सवार होकर आए चार लोगों ने अन्य मोटर साइकिल पर जा रहे दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में गोली लगने से हरजीत सिंह नामक व्यक्ति की मौत होने का समाचार है। जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया बताया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार बाघा पुराना (मोगा) के गांव माड़ी मुस्तफा में शनिवार को कबड्डी खेल मेले का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान कुछ दूरी पर ही हरजीत सिंह अपने अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं निकलने लगा कि एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरु कर दी। अचानक हुए हमले में हरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दूसरे साथी के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। घायल को मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कहा जा रहा है कि मृतक हरजीत सिंह पेंटा आपराधिक प्रवृति का मालिक रहा है और उस पर विभिन्न थानों में हत्या, मारपीट, नशा तस्करी सहित अनेकों संगीन धाराओं तहत केस दर्ज थे। उसके संपर्क बंबीहा गैंग से बताए जाते थे। मगर इन दिनों वे खेतीबाड़ी कर जिंदगी गुजार रहा था। बताते हैं कि इस गोलीबारी में मृतक हरजीत सिंह को पांच गोलियां लगी हैं।

लग रहा है कोई पुरानी रंजिश का मामला : शमशेर सिंह
सूचना मिलने पर बाघापुराना के डीएसपी शमशेर सिंह, थाना प्रभारी समेत पुलिस दल मौके पर पहुंच गए और जांच शुरु कर दी। पुलिस गांव के बाहर को जाने वाले रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि गोलीबारी में जहां हरजीत सिंह पेंटा की मौत हो गई। वहीं उसके साथी गुरप्रीत के पांव में गोली लगी है। मृतक पर विभिन्न थानों में अनेकों केस दर्ज थे। उन्होंने कहा कि ये कोई पुरानी रंजिश का मामला नजर आता है।

Previous articleअरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का अहमदाबाद में रोड शो
Next articleयुवाओं ने 160 यूनिट रक्तदान कर अर्पित की महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि