मानसा,( हैप्पी जिंदल): श्री हरिमंदिर साहिब और कपूरथला में घटित बेअदबी की घटनाओं एवं लुधियाना में हुए विस्फोट की घटना पर पवन
कुमार जैन नेता भारतीय जनता पार्टी सरदूलगढ़ ने चिता व्यक्त की है। उन्होंने पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर सरकार, पर सवाल उठाए हैं। बयान में पवन कुमार जैन  ने कहा कि आज पंजाब के हालात बिगड़ रहे हैं, अमन शांति की व्यवस्था बिगड़ चुकी है और प्रदेश सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही।जैन ने कहा कि आने वाला समय विधानसभा चुनाव का है और इस समय स्थिति चितनीय है।चन्नी सरकार अमन शांति की बिगड़ रही स्थिति पर ध्यान देने की बजाय विपक्षियों की आवाज फर्जी तरीकों से दबाने में जुटी है। पवन कुमार जैन  ने कहा कि पंजाब की जनता अब भलीभांति जान चुकी है कि चन्नी सरकार पूरी तरह से फेल है और सरकार एवं खुफिया एजेंसियों की नाकामी का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सलाह दी कि वह प्रदेश के प्रति बनती अपनी जिम्मेदारी निभाएं। पवन कुमार जैन  ने मांग की कि विस्फोट में मरने वाले लोगों के परिवारों को पंजाब सरकार 50 लाख रुपये, एक-एक सदस्य को नौकरी, घायलों को 20-20 लाख रुपये दिया जाए।

Previous articleहथियारबंद युवकों ने लुटे दिन दहाड़े हथियारों के बल पर बैंक से लूटे लाखो रूपए
Next articleमजीठिया पर केस दर्ज करने के खिलाफ शिअद घेरेगा एसएसपी दफ्तर