प्रशांत किशोर ने दिया प्रमुख सलाहकार पद से इस्तीफा
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स):
वर्ष 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक बड़ा झटका लगा है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने पद से मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार का पद छोडऩे की इच्छा जताई है। प्रशांत किशोर ने कैप्टन से कहा कि सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के अपने निर्णय के मद्देनजर वह आपके प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करें।

यह कैप्टन अमरिंदर के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि पंजाब में विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 की शुरुआत होने को है। हालांकि प्रशांत किशोर काफी समय पहले ही सार्वजनिक जीवन से संन्यास की घोषणा कर चुके थे, लेकिन कैप्टन का सलाहकार का पद छोडऩे को लेकर अभी वह चुप थे। याद रहे कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए पीके दो महीने पहले ही प्रधान सलाहकार बनाया था। प्रशांत किशोर की रणनीति के फैन कैप्टन ने उन्हें गत वर्ष अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया था। हालांकि इसके बाद कैप्टन अपनी ही पार्टी में घिर भी गए थे। कई वरिष्ठ नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी। कैप्टन प्रशांत किशोर को प्रधान सलाहकार नियुक्त करने को लेकर विपक्ष के भी निशाने पर थे।

Previous articleकैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल की छात्रा वंशिका शर्मा ने रखा अपना दबदबा कायम
Next articleटोक्यो ओलिंपिक में जीता रवि दहिया ने सिल्वर