कहा, आम आदमी पार्टी ने सत्ता पाने के लिए किए बड़े वायदे
अमृतसर,(राजदार टाइम्स):
पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति का बुरा हाल है और आम आदमी पार्टी की सरकार तमाशा देख रही है। पंजाब एक सीमाई राज्य है और संवेदनशील है। ऐसे में इस तरह की स्थिति बहुत गंभीर व खतरे की बात है। हालत यह है कि आज लोगों को धमकियां दी जा रही हैं और उन पर हमले किए जा रहे हैं। सडक़ों पर गोलियां चल रही हैं। यह बात पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कही। उन्होंने भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता पाने के लिए बड़े वायदे किए। अब आप सरकार बताए कि उसने राज्य के लोगों के जीवन को बदलने का वादा क्यों किया और क्या वह यह वादा इस तरह पूरा करेगी। सिद्धू ने कहा कि आज राज्य में रेत माफिया फिर हावी हो रहा है। पंजाब में पिछली सरकार के समय 1600 रुपये की दर से बिकने वाले रेत की दर अब प्रति ट्राली 3200 रुपये तक पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी ने चुनावोंं के समय रेत माफिया पर लगाम लगाने की बात कही थी, लेकिन अब तक कुछ किया नहीं।