मान ने कल ही छोड़ा था हाथ का साथ
फगवाड़ा,(राजदार टाइम्स):
लगभग 50 वर्ष तक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहने के बाद पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। वह गत दिवस दिल्ली में आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह फगवाड़ा को जिला न बनाने और पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घोटाले के दोषियों को सजा न दिए जाने से नाराज थे। पंजाब की दलित राजनीति का बड़ा नाम जोगिंदर सिंह मान ने कहा कि दलितों के बच्चों के हितों की रक्षा करने में सरकार फेल रही है। यह दलित समाज के साथ सरासर धोखा है। वह तीन बार फगवाड़ा से विधायक रहे। उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप स्कीम के आरोपितों को पार्टी में पनाह देने के कारण उनका जमीर अब पार्टी में रहने की इजाजत नहीं देता। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि फगवाड़ा से इस बार उनका टिकट कट सकता था, इसलिए वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। मान पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह के भांजे हैं। मान बेअंत सिंह, राजिंदर कौर भ_ल, हरचरन सिंह बराड़ और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। गत दिवस कांग्रेस छोडऩे के बाद मान ने कहा कि वह चाहता थे कि उनकी मौत के बाद उनकी लाश कांग्रेस के झंडे में लिपटे, पर महाराजा, अमीरों और मौकापरस्तों के कारण उनका जमीर पार्टी में रहने की इजाजत नहीं देता।

Previous articleजलपाईगुड़ी रेल हादसे में तीन की मृत्यु, बड़ भी सकता है मृत्को का आंकड़ा
Next articleमाँ वैष्णो देवी को 6 वी फ्री बस यात्रा को एम एल ए सुंदर शाम अरोड़ा ने अपना आशीर्वाद देकर किया रवाना