स्व: रोजगार योजना के अंतर्गत बैकफिंको की तरफ से दिया जाता है 50 हजार से 5 लाख तक का कर्ज
होशियारपुर,16 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार की तरफ से पिछड़ीं श्रेणियों से सम्बन्ध रखने वाले वर्ग का आर्थिक स्तर ऊँचा उठाने और सस्ते ब्याज दरों पर स्व: रोजगार योजनाओं के अंतर्गत दिए जाने वाले कर्ज सम्बन्धित स्थानीय दीप नगर में जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप दौरान पंजाब पिछड़ी श्रेणी भूमि विकास व वित्त निगम (बैकफिंको) के जि़ला फील्ड अफ़सर राज कुमार ने बताया कि निगम की तरफ से स्व:रोजगार योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपए से ले कर 5 लाख रुपए तक के कर्ज लाभपात्रियों को मुहैया करवाया जाता है। यह कर्ज सालाना 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर 18 से 55 साल तक की उम्र के उम्मीदवारों को दिया जाता है जोकि 5 सालों में 20 तिमाही किश्तों के द्वारा लौटाना होता है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से बैकफिंको और राष्ट्रीय पिछड़ीं श्रेणी वित्त और विभाग निगम के सहयोग के साथ यह कर्ज पुश्तैनी या नान-तकनीकी योजनाओं के लिए दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में डेयरी फार्मिंग, सब्जियाँ उगाना, शहद की मक्खियाँ पालना, कारपेंटर, फर्नीचर, लुहार का काम, आटा चक्की/कोहलू, साइकिल सेल और रिपेयर, टेलरिंग आदि के अलावा कृषि के यंत्रों के लिए (फेब्रिकेशन), आटो मोबाइल रिपेयर/स्पेयर पार्टस शॉप, इलैक्ट्रिकल सेल और रिपेयर, साईबर केफे/इन्टरनेट, फोटोग्राफी और वीडीओग्राफी के साथ-साथ स्माल स्केल इंडस्ट्रियल यूनिट, व्यापार और सर्विस सैंटर, विज्ञापन एजेंसी, आर्किटेक्चर आदि शामिल हैं। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर, केबल ओपरेटर, चारटड अकाउँटैंट, कंसलटिंग इंजीनियर, इंटीरियर डैकोरेटर, मेंटीनैस या रिपेयर, मैनेजमेंट कंसलटेंट, आउटडोर केटरिंग, मोटर वहीकल की सर्विस आदि के लिए योग्य उम्मीदवार 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का कर्ज प्राप्त कर सकते हैं। जिला फील्ड अफसर ने मौजूद लोगों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उपरोक्त योजनाओं के अलावा एजुकेशन कर्ज योजना के अंतर्गत पिछड़ीं श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए प्रोफेशनल टैकनिकल एजुकेशन में ग्रैजुएट और इससे आगे की पढ़ाई करने के लिए 10 लाख रुपए का कर्ज चार प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर दिया जाता है। जोकि लड़कियों के लिए 3.5 प्रतिशत सालाना दर पर मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि सवरनिमा योजना के अंतर्गत औरतों के लिए दो लाख रुपए तक का कर्ज सालाना 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है। कैंप दौरान दिग्पाल सिंह, रूपन मठारू, कमलजीत और हाथी दाँत/कारपेंटर आदि का काम करने वाले लाभपात्री मौजूद थे।