दसूहा,25 नवंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब नैशनल बैंक द्वारा एक ग्राम संपर्क प्रोग्राम के तहत ऋण कैंप का आयोजन दशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडऱी स्कूल उस्मान शहीद में किया गया। यह प्रोग्राम में गांव निवासी व पंचायत सदस्यों के अलावा ब्लाक दसूहा के पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर सहिबान द्वारा सभी की सहमति से अयोजित किया गया। यह प्रोग्राम महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में की गई। यह बैंक की सेवाओं को आगे  लोगों तक पहुँचाने के लिए किया गया। प्रोग्राम में स्टेट गर्वमेंट व मनिस्ट्री आफ फाइनांस द्वारा भी बैंक के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग दिया गया। प्रोग्राम में सर्कल हैड पीएनबी डॉ.राजेश प्रशाद ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। एसडीएम रणदीप सिंह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। कैंप में लोगों के ऋण भी सेक्शन किए गए। इस मौके पर 126 अकांउट नए भी खोले गए। लीड प्रोसेस ऋण 133 खाते खोले गए। सेक्शन ऋण रकम दो करोड़ 42 लाख रूपए पास किए गए। कैंप में गांव निवासियों को बैंक की तरफ से अलग-अलग योजनाओं संबंधी भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर आरके चोपड़ा एलएमडी होशियारपुर, केड़ी शर्मा, दशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडऱी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह चीमा, चेयरमैन रविंदर पाल सिंह चीमा, गांव के सरपंच, पंच आदि भी उपस्थित हुए।

Previous articleटोल प्लाजा हरसा मानसर से किसानों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना
Next articleरेल सेवा शुरू होने से पंजाब का औद्योगिक विकास फिर पटरी पर आएगा : सुंदर शाम अरोड़ा