विधायक अरुणा डोगरा ने कैंप की शुरुआत की, गौवंश की टैगिंग भी की गई
दसूहा,25 नवंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब गौ सेवा आयोग के निर्देशों पर पशु पालन विभाग की ओर से ग्रेट राजीव दीक्षित गौशाला में एक दिवसीय उपचार व जागरुकता कैंप लगाया गया। कैंप की शुरुआत विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा ने की। विधायक मिक्की डोगरा ने क्षेत्र के लोगों व किसानों को पशु पालन के धंधे से जुडऩे के साथ-साथ गौशाला में बे-सहारा गौ वशं की सेवा करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिले में 20 रजिस्टर्ड गौशाला है व दो सरकारी गौशाला। उन्होंने सभी गौशालाओं के प्रबंधकों को कैटल पाउंड फलाही की तरह गौशाला के प्रबंधन के बारे में अपील की और सभी गौवंश की टैगिंग की अपील की। कैंप में सिविल वैटनरी सर्जन डॉ.जसपाल सिंह व नोडल अधिकारी डॉ.मनमोहन सिंह दर्दी ने गौशाला में गौवंश का इलाज किया व सही प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान गौवशं की टैगिंग भी की गई। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग डॉ.हरजीत सिंह, सहायक डायरेक्टर डॉ.रणजीत बाली, वैटनरी अधिकारी डॉ.रविंदर सिंह, गौशाला के अध्यक्ष बाबू अरूण कुमार शर्मा ने सभी का कैंप में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया। कैंप में मार्किट कमेटी के चेयरमैन नरिन्द्र टप्पू, परमिन्द्र बिट्टू, राकेश ऋषि, ठाकुर भरत सिंह, विजय सिंह, निर्मल शर्मा, रविंदर सिंह, एडवोकेट विशाल दत्ता, जगत सिंह, विवेक, दीदार सिंह, शरण कुमार, सूबेदार विनोद कुमार, रणजीत सिंह, परवेश कुमार, संजीव कुमार, अमृत पाल सिंह आदि भी मौजूद थे।

Previous articleखेल शरीर को स्वस्थ रखने का एक सशक्त माध्यम : प्रदीप प्लाहा
Next articleदिसंबर में लगने वाले स्व रोजगार ऋण मेले में अधिक से अधिक संख्ता में नौजवान ले भाग : अपनीत रियात