अलग-अलग स्कीमों व वैक्सीनेशन का लिया जायजा

होशियारपुर, : माननीय राज्यपाल पंजाब बनवारी लाल पुरोहित आज होशियारपुर पहुंचे, जिस दौरान उन्होंने डिप्टी कमिश्नर सहित अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जहां सरकार की अलग-अलग स्कीमों का जायजा लिया, वहीं वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी हासिल की। अलग-अलग कल्याण योजनाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने तसल्ली प्रकट की। माननीय राज्यपाल के प्रमुख सचिव जे.एम बालामुरुगन भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने जिले में चल रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार की जन कल्याण योजनाओं को सुचारु ढंग से लागू किया गया है, ताकि लाभार्थियों को फायदा पहुंच सके। इसके अलावा उन्होंने वैक्सीनेशन के बारे में बताते हुए कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है व 100 प्रतिशत क्सीनेशन यकीनी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस मौके पर आई.जी जी.एस. ढिल्लों, एस.एस.पी कुलवंत सिंह हीर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) आशिका जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) दरबार सिंह रंधावा, सिविल सर्जन डा.परमिंदर कौर के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Previous articleਆਗਾਮੀ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ’ਚ ਪੇਡ ਨਿਊਜ਼ ਨਾਲ ਸਖਤੀ ਨਾਲ ਨਿਪਟੇਗੀ ਮੀਡੀਆ ਸਰਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਐਂਡ ਮਾਨੀਟਰਿੰਗ ਕਮੇਟੀ : ਅਪਨੀਤ ਰਿਆਤ
Next articleਵੱਡੇ ਬਾਦਲ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੀ ਅਦਾਲਤ ‘ਚ ਨਹੀਂ ਹੋਏ ਪੇਸ਼