बैठक में लिए गए बड़े फैसले
मूंग, मक्की व बासमती पर मिलेगी रूस्क्क; गेहूं पर प्रति क्विंटल 500 रुपए बोनस पर सहमति
चण्ड़ीगढ़,(केजी शर्मा):
पंजाभ के मुख्यटमंत्री भगवंत मान की राज्य के 23 किसान संगठनों से आज हुई पहली बैठक में बड़े निर्णय लिए गए हैं। जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (रूस्क्क) के अलावा गेहूं के नुकसान के बदले 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भरोसा दिया गया। यह बैठक क्रॉप डायवर्सिफिकेशन के तहत बुलाई गई थी।

बैठक उपरांत किसान नेता हरिंदर लक्खोवाल ने कहा कि अच्छे माहौल में चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री मान ने पानी बचाने की बात की। जिस पर हमने कहा कि मूंग, मक्की और बासमती पर रूस्क्क देंगे। बिजली के मामले में वह मान गए हैं कि जून के बजाय मई से ही व्यवस्था को सुधारेंगे। नाबार्ड की योजना के तहत जमीन खाली रखने के मुद्दे पर लक्खोवाल ने कहा कि इसके तहत 2 महीने खेत खाली रखने पर 10 हजार रुपया देते हैं। इतने में कोई किसान खाली रखने को तैयार नहीं है। हमने बताया कि 60 हजार ठेका बनता है। सरकार हमें 40 हजार रुपया दे तो हम 6 महीने भी खाली रखने को तैयार हैं। ष्टरू मान ने नाबार्ड के साथ दिल्ली बात करने का भरोसा दिलाया है कि वहां से 6 महीने खेत खाली रखने के कितने पैसे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि गेहूं का झाड़ घटने के मुद्दे पर ष्टरू मान ने भरोसा दिलाया कि 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मांगा है। हमने आज ही अनाउंस करने के लिए कहा था लेकिन मान ने कहा कि अफसरों के साथ चर्चा कर अगली मीटिंग में अनाउंस कर देंगे। आगामी 10 दिन के भीतर किसानों की फिर सीएम के साथ मीटिंग होगी। इसके अलावा भगवंत मान ने जुलाई तक गन्ने की बकाया पेमेंट का भी भरोसा दिया।