शिव सेना हिंदुस्तान ने डीएसपी मुनीष शर्मा को ज्ञापन
दसूहा,9 दिसंबर(राजदार टाइम्स): शिव सेना हिंदुस्तान के जिलाध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर व जिला प्रचारक शास्त्री किशन चंद के नेतृत्व में डीएसपी मनीष शर्मा को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें पिछले दिनों हनी महाजन पर आतंकवादी हमला हुआ। जिसमें उन्हें 4 गोलियां लगी और उसके साथी की मृत्यु हो गई और दूसरा कमला बलविंदर सिंह की हत्या आतंकवादियों द्वारा की गई। जिनका खुलासा 3 दिन पहले ही पकड़े गए पांच आतंकवादी जोकि दिल्ली सुरक्षा एजेंसी व दिल्ली पुलिस की सराहनीय कामयाबी से उन्हें अरेस्ट किया गया। इन हमलों के पीछे सुख भिखारी बाल किलिंग गैंगस्टर जोकि दुबई से गिरफ्तार हुआ। सुरक्षा एजेंसियों ने जो पकड़े गए आरोपी जिनमें तीन आई एस आई कश्मीर से सबंध दो खालिस्तानी जो गुरदासपुर से हैं। उनसे खुलासा हुआ है कि वह पंजाब हिंदू नेताओं को टारगेट करने की फिराक में थे। रामपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता और सुरक्षा एजेंसी बुरी तरह से फेल पाई जा रही है। जिन्हें नहीं पता की किन नेताओं को सुरक्षा प्रदान करनी है। जिसकी वजह से निजी रंजिश के तहत हमारे राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता की सुरक्षा को 98 प्रतिशत कम किया गया। शिव सेना हिंदुस्तान मांग करती है कि पंजाब के माहौल को देखते हुए उन्हें और उनके साथियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और पनप रहे आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पंजाब का खुफिया तंत्र और पंजाब पुलिस अपने अस्त्र-शस्त्र तेज करें। रामपाल शर्मा ने बताया कि एजेंसियों ने यह भी कहा है कि किसान आंदोलन के अंदर खालिस्तानी मूवमेंट को हवा दी जा रही है। यह हवा लखबीर सिंह के द्वारा विदेशों में फंडिंग और टारगेटिंग किलिंग द्वारा पंजाब के नेताओं और आपसी भाईचारे में फूट डालने के द्वारा की जा रही है। इन पर नकेल कसने के लिए डीजीपी पंजाब और हमारी सुरक्षा एजेंसियां रोकथाम के लिए प्रयत्न करें।