कहा, आम जनता भरी पड़ी है इस समय पूरे आक्रोश में
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
आम आदमी पार्टी की तरफ से जिलाध्यक्ष संदीप सैनी की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न वार्डों में पार्टी द्वारा बिजली आंदोलन के तहत पंजाब सरकार के विरुद्ध महंगी बिजली देने के कारण रोष प्रदर्शन किए गए। बिजली के बिल जलाकर सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की गई। आप जिलाध्यक्ष संदीप सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस पार्टी की सरकार भी पिछली अकाली-भाजपा सरकार की ही तरह आम जनता को सिर्फ टैक्स उगाही का ही साधन समझती है। आज पंजाब में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सरकारी एवं गैर सरकारी लूट अपने चरम सीमा पर है। जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ कैप्टन अमरिंदर सिंह की ना काबिलियत जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि आम जनता इस समय पूरे आक्रोश में भरी पड़ी है और सरकार की चोर बाजारी के विरुद्ध आम आदमी पार्टी के झंडे के नीचे लामबंद हो रही है। पंजाब और पंजाबियत को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ही इस समय एक विकल्प बचा है। जिसको आम जनता आजमाने का पूरा मन बना चुकी है। सैनी ने कहा कि बिजली बिल आंदोलन कैप्टन सरकार की जड़े हिला कर रख देगा और वर्ष 2022 में इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा। इस अवसर पर ब्लॉक इंचार्ज खुशीराम धीमान, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा, सोशल मीडिया इंचार्ज रंजीत सिंह, विजय कुमार, गुरमेल सिंह सैनी, जय राम, तरुण गुप्ता, रंजीत सिंह सहोता, श्रीमती नवजोत कौर ज्योति, कुलविंदर कौर, दिलीप ओहरी, चंद्रजीत यादव, अशोक राणा, अशोक शर्मा, बलवीर सैनी, भूषण कुमार, बलविंदर सिंह बिंदी, संजय राजपुरोहित तथा अन्य उपस्थित थे।