बजट सत्र एक से 10 मार्च तक बुलाने की दी गई मंजूरी
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपना बजट 8 मार्च को पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 15वीं विधान सभा के 14वें सत्र (बजट सत्र) को एक से 10 मार्च तक के लिए बुलाने की मंजूरी दी गई है। राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर जोकि आधिकारिक तौर पर राज्य विधायिका को बुलाते हैं, को भी इस संबंध में सिफारिश भेज दी गई है। अगले वित्त वर्ष के लिए राज्य का बजट पेश करने के अलावा विधानसभा में सत्र 2018-19 के लिए भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट और वर्ष 2019 के लिए राज्य के वित्तीय और वित्तीय खातों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों और वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों पर विनियोग विधेयक भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।

Previous articleਕਿਸਾਨ ਯੂਨੀਅਨ ਏਕਤਾ ਉਗਰਾਹਾਂ ਦੇ ਝੰਡੇ ਹੇਠ ਹੋਈਆਂ ਵਿਆਹ ਦੀਆਂ ਰਸਮਾਂ
Next articleनए कृषि कानूनों व कर्ज माफ न करने से परेशान किसान पिता-पुत्र ने की खुदकुशी दसूहा में