संस्था की ओर से लोगों को डेंगू की
रोकथाम व लक्ष्णों संबंधी भी किया जागरूक
नौजवान वेलफेयर सोसाइटी ने डेंगु व मलेरिया की रोकथाम के लिए शहर में लगातार फोगिंग जारी
मौड़ मंडी,(जिंदल): प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी द्वारा शहर वासियों को डेंगू मच्छरों व चिकनगुनिया के प्रकोप व मलेरिया से बचाने हेतु प्रभात समय और देर रात तक तंग एरिया में फॉगिंग की गई। संस्था के बलविंदर कुमार हैप्पी बाग वाले और शिव जिंदल, सुरिंद्र कुमार बांसल भारत भूषण, अवतार सिंह व सुमित ने कहा के शहर के चप्पे-चप्पे पर फोगिंग की जा रही है। संस्था द्वारा फॉगिंगके दौरान डेंगु व मलेरिया मच्छर मारने कीदवा पूरी मात्रा में ही प्रयोग किया जा रहा है और निर्धारित गति से ही वाहन चलाकर फोगिंग की जा रही है।संस्था के वालंटियरों थानाचौंक, बोहर बाला चौंक, मास्टर कॉलोनी, स्त्री सत्संग भवन की सभी गलियां एवं गौशाला रोड चौंक की तंग गलियों में मोटर साइकिल पर जा कर फॉगिंग की। संस्था के सदस्य ने बताया कि संस्था द्वारा यह अभियान संस्था की ओर से लोगों को डेंगू की रोकथाम व लक्ष्णों आदि संबंधी जागरूक भी किया जा चुका है। शहर वासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।