नौजवानों के लिए वरदान साबित होगा खेल का मैदान : विधायक कर्मबीर घुम्मण
गांव भवनौर के खेल मैदान के लिए दिए 8 लाख रुपए
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेलों में भाग लेने से जहां अनुशासन की भावना का विकास होता है और वहीं तन मन तथा मस्तिष्क भी बलवान होता है। यह शब्द गांव भवनौर में सरपंच मीना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक कर्मबीर घुम्मण ने कहे। उन्होंने कहा कि गांव भवनौर के खेल मैदान के लिए आठ लाख रुपए दिए गए हैं। इस राशि से मैदान अच्छी तरह से विकसित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज से वे लोग खुश हैं तो सभी ने संतुष्ट होने की बात कही। लोगों ने कहा कि बिजली बिल जीरो आने से बड़ी राहत महसूस हुई है। विधायक घुम्मण ने कहा कि विकासशील नीतियों के कारण आम आदमी पार्टी समिति, जिला परिषद चुनाव तथा लोकसभा चुनाव में सभी जगह जीत प्राप्त करेगी। विधायक कर्मबीर घुम्मण ने सरपंच मीना कुमारी तथा अन्य पंचायत सदस्यों को चैक सौंपा। इस अवसर पर शंभू दत, गुरबचन डडवाल, डॉ.शिव कुमार, संदीप कौल, मनोज कुमार, जस्सी भवनौर, शविंदर सिंह, विक्रांत, ज्योति, अंकुश सूद, पुष्पिंदर जोगी, समिंदरजीत सिंह, बलवीर सिंह, मनोज कुमार, रीना देवी, कांता देवी, बिमला देवी, मलकीत सिंह तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।