पठानकोट,(बिट्टा काटल): जिला प्रबंधकीय कंपलेक्स मलिकपुर में नेशनल कमिशन फॉर सफाई कर्मचारी एम.वेंकेटेशन द्वारा जिला पठानकोट के सफाई कर्मचारियों व अन्य यूनियन सदस्यों के साथ एक विशेष मीटिंग जिला प्रबंधकीय कंपलेक्स मलिकपुर पठानकोट में आयोजित की गई। जिलाधीश स.हरवीर सिंह, मेजर डाक्टर सुमित मूध चीफ मिनिस्टर फील्ड ऑफिसर व सहायक कमिश्नर जर्नल, काला राम कंसल एसडीएम पठानकोट, मनोज ठाकुर एसपी इन्वेस्टिगेशन, व अन्य अधिकारी वह यूनियन सदस्य भी उपस्थित थे। नेशनल कमिशन फॉर सफाई कर्मचारी एम वेंकेटेशन सफाई कर्मचारी अधिकारियों पठानकोट नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों को सरकार की ओर से सुविधाएं दी जा रही है।

जैसे बर्दी, मासिक भत्ते, स्वास्थ्य सुविधाएं अपने कार्यों हेतु अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए जाए अगर ई एस आई कार्ड की कर्मचारियों को अगर इन चीजों का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह सरकार की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर सकते कर सकते हैं। दूसरी और पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर हरबीर सिंह ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए जिले में कैंप भी लगाए जाएंगे मैं जिन लोगों के एशियाई कारण ही बने हुए हैं वह इन कैंपों में मनाए जाएंगे। इस अवसर पर जिलादिश ब चैयरमैन कमीशन को यादगार चिन व दोशाले भेंट करके सम्मानित किया।

Previous articleਸਰਕਾਰੀ ਮਿਡਲ ਸਕੂਲ ਸੁੰਨੜਵਾਲ ਦਾ ਅੱਠਵੀਂ ਜਮਾਤ ਦਾ ਨਤੀਜਾ 100 ਫੀਸਦੀ ਰਿਹਾ
Next articleश्री रघुनाथ मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया जानकी जन्मोत्सव