दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने बताया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का 125वां जन्म दिवस तिथि 23 जनवरी 2021 समय 11 बजे के.एम.एस कॉलेज के नव निर्मित कुमार आडिटोरियम में मनाया जाएगा। इसी दिन चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा के.एम.एस कॉलेज को समर्पित किए कुमार आडिटोरियम का उदघाटन भी किया जाएगा। इस उदघाटन समारोह में चेयरमैन चौ.कुमार सैनी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में निर्मलीए महंत तेजा सिंह खुड्डे वाले, कमाही देवी मन्दिर के महंत राज गिरी और शेरों वाली कुटिया के स्वामी शब्द प्रेमा नंद शामिल होंगे। इस अवसर पर औरों के अलावा डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एच.ओ.डी राजेश कुमार, लखविंदर कौर (पिंकी), कुसुम लता, राकेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, नविंदर सिंह, संदीप सिंह, लखविंदर कौर (बेबी), मनप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

Previous articleमौजोवाल में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का हुआ गठन
Next articleआगामी निकाय चुनावों में कांग्रेस लहराएगी बहुमत से साथ जीत का परचम : नरेन्द्र शर्मा टप्पू