दसूहा,(संदीप सोनू, राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में एक विशेष समारोह द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के 125वें जन्मदिवस के अवसर पर प्राकरम दिवस मनाने के साथ-साथ कॉलेज के कुमार आडिटोरियम का उद्घघाटन भी किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निर्मलिए महंत स.तेजा सिंह खुड्डेवाले, माता कमाक्षी देवी मन्दिर के महंत राज गिरी महाराज, शेरों वाली कुटिया के महात्मा शब्द प्रेमा नंद शामिल हुए। समारोह का नेतृत्व चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन चौ.कुमार सैनी ने किया। छात्रों द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर विचार गोष्ठी की गई। जगजीत सिंह बलगन और मास्टर राजिंदर सिंह टिल्लुवाल द्वारा भी इस विचार गोष्ठी में भाग लिया। तीनों मुख्य अतिथियों द्वारा नेता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समूचे समाज पर सेवा भावना की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी द्वारा आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथआ प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर द्वारा सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया। समारोह के अंत में चेयरमैन चौ.कुमार सैनी द्वारा तीनों मुख्य अतिथियों को सरोपे दे कर सम्मानित किया गया। समारोह में औरों के अलावा डॉ.अमरीक सिंह, सतीश कलिया, मास्टर रमेश शर्मा, कर्नल जोगिंदर लाल, सुरिंदर शर्मा, रामेश्वर जोशी, संतोष गिल, बी.डी रल्हन, भूपिंदर रंजन, अनिल कुमार, जगनमोहन शर्मा, विपन गंभीर, योगेश वर्मा, एस.सी कुमार, बलकीश राज आदि भी उपस्थित हुए।