सोसायटी का उद्देश्य समाज सेवा व महिलाओं को आत्म निर्ऊर बनाना : अमरजीत गोल्ड़ी

पठानकोट/दसूहा,22 दिसंबर(राजदार टाइम्स): जय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा सोसायटी ऊंची बस्सी द्वारा संचालित जय माँ दुर्गा महिला विंग का विस्तार किया गया। जय माँ दुर्गा महिला विंग का विस्तार करते हुए पठानकोट शहर के माडल टाउन वाडऱ्-33 में एक बैठक की गई। यह बैठक सोसायटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह गोल्ड़ी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बहन नीलम महिता को पठानकोट की जय माँ दुर्गा महिला विंग की अध्यक्ष, बहन सुदेश सैनी को सचिव, बहन संतोष सैनी तथा बहन निर्मल निमा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक उपरांत जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भी वितरित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह गोल्ड़ी ने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य जहां समाज सेवा है। वहीं पर ही जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है तथा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना भी है। इसके लिए सोसायटी की तरफ से समय-समय पर प्रयास किए जाते है जोकि भविष्य में जारी रहेंगे। इस अवसर पर जय मां दुर्गा महिला विंग की अध्यक्षा बहन रजनी बाला, सचिव बहन स्नेह लता, सोना देवी, सोनिया, प्रीति ऊषा, राधा, राधा रानी, पिंकी, मुसकान, पूजा, सुनीता देवी, अमरीक मेहरा, ऋषभ गुप्ता के अलावा सोसायटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Previous articleश्री गुरु गोविंद सिंह यादगारी स्पोट्र्स क्लब चक्क मेहरा ने करवाया फुटबॉल टूर्नामेंट
Next articleओबीसी पिछड़ा वर्ग को मजबूत करने के लिए चल रहा है बहुत सी योजनाओं पर कार्य : प्रदीप प्लाहा