भवानीगढ़,(विजय गर्ग): हाउस कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन पंजाब की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रणधीर सिंह कालाझार की अध्यक्षता में ग्राम कालाझार में हुई। श्रम दिवस के अवसर पर हितग्राहियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रणधीर सिंह कालाझार ने कहा कि एएलसी संगरूर एवं श्रम निरीक्षक संगरूर की लापरवाही के कारण 2019 से आज तक लाभपातरियों की बनती सुविधाएं जैसे कि वजिफा योजना, लडक़ी की शादी पर शगुन योजना, आदि भी नहीं दी गई। जबकि अब तक 2-2 बच्चों की मां बनने वाली बालिकाओं के विवाह के लिए शगुन योजना जैसी सुविधाएं और अनुग्रह योजना (मृत्यु दावा) जैसी सुविधाओं का दावा अब तक लाभार्थियों के खातों में नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को किसी भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए 3-3 साल तक इंतजार करना पड़ता है। वहीं कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन पूरा करने में भी कोताही बरती जा रही है। इन कठिनाइयों को दूर करने और उपरोक्त मांगों को पूरा करने के लिए संगरूर में मजदूर दिवस कार्य्र म में भाग लेते हुए मजदूर दिवस के अवसर पर अध्यक्ष कल्याण बोर्ड पंजाब हरि सिंह टोहरा को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस समय पर वकील राम सिंह रायसेल, कुलदीप सिंह कालाझार, गुरबख्श सिंह नक्टे, गुरदर्शन सिंह नक्टे, करनैल सिंह नादमपुर, लखविंदर सिंह मांझी, पंजाब सिंह और मलकीत सिंह आदि भी उपस्थित थे।