दसूहा,9 दिसंबर(राजदार टाइम्स): चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट की निरीक्षण टीम द्वारा नव-निर्माण किए जा रहे कुमार आडिटोरियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ट्रस्ट के चेयरमैन चौ.कुमार सैनी बताया कि इस आडिटोरियम का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है और अब आखरी चरण का काम चल रहा है। यह आडिटोरियम करीब 36 सौ स्क्वेयर वर्ग फुट एरिया का सम्पूर्ण एसी होगा। जिसमें लगभग 4 सौ लोगों के बैठने की क्षमता होगी। उन्होंने बताया कि अब तक इसके निर्माण में 22 लाख रुपए का खर्च हो चुका है। निर्माण का कार्य समाप्त होते ही आडिटोरियम को बीबी अमर कौर जी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा स्थापित केएमएस कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट को चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समर्पित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ.मानव सैनी महासचिव व डॉ.शबनम कौर वाइस चेयरपर्सन उपस्थित थे।