पठानकोट,(राजदार टाइम्स) : वर्ल्ड गुलुकोमा दिवस पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन नितिन आई केयर हॉस्पिटल में आयोजित किया गया।जिसमे डॉक्टर नितिन गुप्ता की और से 86 मरीजों के काला मोतिया की जांच की गई।डॉक्टर नितिन गुप्ता की और से मरीजों को आंखो की संभाल संबंधी विस्तार से जागरूक भी किया गया।उन्होंने बताया की आंखे हमारे शरीर का बेहद जरूरी अंग है। ऐसे में काला मोतिया इन्हे नुकसान पहुंचा सकता है।40 साल से अधिक आयु के लोगो को साल में एक बार काला मोतिया की जांच ज़रूर करवा लेनी चाहिए।इसके इलाज के लिए सारी उम्र दवाइयों का प्रयोग करके इससे बचा जा सकता है। इस बीमारी को साइलेंट थीफ़ भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस बीमारी से ग्रस्त होने वाले मरीज का ऑपरेशन भी किया जाता है।

Previous articleਨਰਿੰਦਰ ਕੌਰ ਭਰਾਜ ਦੀ ਇੱਕ ਝਲਕ ਪਾਉਣ ਲਈ ਲੋਕ ਘਰਾਂ ਦੀਆਂ ਛੱਤਾਂ ਉਪਰ ਚਡ਼੍ਹੇ
Next articleसमाज सेवक मदन मोहन छाबड़ा ने किया गोपाल दास गोपाल धाम गौशाला को चोखर भेंट