कहा, युवाओं में होनी चाहिए खेल की भावना
कपूरथला,20 दिसंबर(राजेश तलवाड़, राजदार टाइम्स): युवा पीढ़ी को नशा छोड़ कर खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। खेलें ही एक ऐसा मात्र साधन हैं। जिससे युवा पीढ़ी इस दलदल से बाहर निकल कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ सकती है। यह शब्द शिव सेना (बाल ठाकरे) के जिलाध्यक्ष दीपक मदान व युवा विंग के जिलाध्यक्ष संदीप पंडित ने आज शालीमार बाग कपूरथला में बीएमएस क्रिकेट क्लब की तरफ से करवाएं गए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए के। उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर नशा जिस प्रकार अपनी जड़े जमा कर युवाओं को बर्बाद करने के लिए कार्य कर रहा है। उसी के विरूद्व सामाजिक संस्थाओं ने भी नशों को दूर करने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने नशों से होने वाले नुकसान के प्रति युवाओं को सचेत किया तथा बताया कि नशा सारी बुराईयों की जड़ हैं तथा नशेड़ी आदमी नशा नहीं मिलने पर अपराधों में लिप्त हो जाता है। जिससे समाज के साथ परिवार की प्रतिष्ठा भी नष्ट होती है। दीपक मदान व संदीप पंडित ने युवाओं से कहा कि वह नशों से दूर रह कर खेलों की तरफ ध्यान दें तथा स्वस्थ राष्ट्र के साथ स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस तरह के खेलों का आयोजन होता रहना चाहिए। इससे युवाओं के अंदर की प्रतिभा निखरकर आती है और वे सिर्फ अपने माता-पिता ही नहीं, बल्कि जिले का व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने ने कहा कि कोई युवा यदि किसी प्रतिभा का धनी है, तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए, क्योंकि कई बार युवाओं की प्रतिभा निखरकर नहीं आ पाती है। इस अवसर पर योगेश सोनी, लवलेश ढींगरा, धर्मिन्द्र काका, सन्नी पंडित, जंगी, विशाल कुमार, सूरज निखिल आदि भी उपस्थित हुए।