कहा, सरकार पहले की तरह ही नियमों को करें लागू
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): मैरिज पैलेस एसोशियशन मुकेरियां की एक विशेष बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से एसोशिएशन का चुनाव किया गया। जिसमे अध्यक्ष नवदीप सिंह हैपी को, उपाध्यक्ष राहुल वर्मा, महासचिव विकास मनकोटिया, सचिव रजिन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष मनिन्द्र सिंह को, प्रैस सचिव हरमनजीत सिंह चक्क को चुना गया। इसी प्रकार से विशाल मनकोटिया, अमरजीत सिंह, अमन घई, नरेश शर्मा, महेश्वर सिंह, बलविन्द्र सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष नवदीप सिंह, महासचिव विकास मनकोटिया ने कहा कि गत वर्ष कोरोना काल दौरान मैरिज पैलसो का कारोबार पूरी तरह से ठप्प रहा तथा इससे सबंधित हलवाई, वेटर, कैटरिंग, दुकानदार आदि भी बुरी तरह से प्रभावित हुए। अब जब इस साल कुछ काम शुरू हुआ ही था कि फिर से सरकार ने पैलेसों में कई तरह की पाबंदिया लगा दी है। जिससे सभी को अपनी रोजी रोटी व व्यापार की चिन्ता सताने लगी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि उन्हें पहले की तरह कार्यक्रम में 50 प्रतिशत तक लोगों के आने का नियम ही रखा जाए। नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प मालाएं पहना सम्मानित किया गया। इस समय पर राजिन्द्र सिंह, सौरव, रणवीर सिंह, विजय सिंह, बलजीत सिंह, मदन लाल, गुरनाम सिंह, गोपाल ठाकुर, पुष्प सिंह, ज्ञान शर्मा आदि भी उपस्थित थे।