मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब पेंशनर्स वेलफेयर यूनियन मुकेरियां की मासिक बैठक व चुनाव स्थानीय कम्युनिटी हाल में अनंत राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक के प्रथम सत्र के दौरान दविंदर सिंह, प्रिंसिपल हरिंदर सिंह रंधावा, बृजमोहन सोनी, ठाकुर प्रशोतम सिंह, दलवीर सिंह और ठाकुर कुलदीप सिंह ने संबोधित करते हुए पेंशनरों की मांगों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और बैंकों से संबंधित समस्याओं को जल्द निपटाए जाने के लिए विचार किया।बैठक के दूसरे सत्र में संगठन का चयन किया गया।इस दौरान मास्टर नरिंदर सिंह गोली को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह, बृजमोहन सोनी और दलवीर सिंह बिशनपुर को महासचिव नियुक्त किया गया। वित्त सचिव पद के लिए बलदेव कृष्ण व सुरिंदर सिंह का चयन किया गया जबकि शेष कार्यकारिणी समिति का चुनाव आगामी दिनों में कराने का निर्णय लिया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए सदस्य ने संगठन की एकजुटता के लिए व राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। नवनियुक्त अध्यक्ष नरिंदर सिंह गोली ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन से निभाने का आश्वासन दिया व मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।इस मौके पर प्रिंसिपल मनमोहन सिंह, राम लाल, ओम प्रकाश आनंद, मास्टर योद्ध सिंह, दिलबाग सिंह, प्रशोतम सिंह, इंस्पेक्टर मलकियत सिंह, बलविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, केहर सिंह, सेवा सिंह, मास्टर रमेश, जगजीत सिंह, अवतार सिंह, एसडीओ एनसी छिब्बर, अवतार सिंह अनजान, डॉ.सतनाम सिंह, बख्शीश सिंह, गुरदयाल सिंह, देशराज भिक्षु, यशपाल गुलेरिया, मलकीत सिंह सहित बड़ी संख्या में पेंशनभोगी मौजूद रहे।

Previous articleजरुरतमंदों तक पहुंचाया जाए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ : सोम प्रकाश
Next articleपंजाबः मोहाली के इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर धमाका