चुनाव प्रेक्षक गगनदीप काकू आहलूवालिया मिले कार्यकर्ताओं से
दसूहा,(राजदार टाइम्स): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर परिषद चुनावों संबंधी बनाई गई कमेटी द्वारा होने जा रहे चुनावों हेतु आवेदकों से कांग्रेस पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लडऩे हेतु प्रत्याशियों की दावेदारी के लिए अवेदन लिए गए। नगर परिषद चुनावों के लिए दसूहा के लिए बनाए गए चुनाव प्रेक्षक गगनदीप काकू आहलूवालिया ने सभी आवेदकों को कहा कि आगामी चुनावों में पारदर्शिता के साथ योग्य प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतारे जाएंगे। जिनके हृदय मे जन सेवा का भाव सर्वोपरि होगा। नगर परिषद चुनावों के लिए दसूहा के लिए बनाए गए चुनाव प्रेक्षक गगनदीप काकू आहलूवालिया आज यहां पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे। उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने संदेश दिया कि पार्टी हाई कमान जो भी फैसला लिया जाएगा। उसके बाद हमें आपसी सहयोग का परिचय देना होगा क्योंकि आपसी सहयोग जीवन का मूलमंत्र है और यह अकेले चलते रहने से कहीं अच्छा विकल्प है। जिसकी सीख हमें सृष्टि भी देती है क्योंकि जब धरती एक पौधे का हाथ थामती है तभी वह एक वृक्ष के रूप में अपना अस्तित्व बनाता है। अत:जनकल्याण हेतु हम सभी को आपसी वैमनस्य को मिटा कर एक दूसरे का हाथ थाम अपने लक्ष्य की और अग्रसर होना चाहिए। इस समय पर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।