जिले में 1 नगर निगम, 7 नगर परिषदों का होगा चुनाव
नगर पंचायत माहिलपुर के दो वार्डों व तलवाड़ा के एक वार्ड के चुनाव लिए भी होगी वोटिंग
जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रबंधों के बारे में की रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग व चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिलाधीश-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने जिले के नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव संबंधी प्रंबधों को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पंजाब चुनाव आयोग की ओर से जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन यकीनी बनाने की हिदायत देते हुए कहा कि इन चुनावों संबंधी सभी प्रबंध समय पर मुकम्मल कर लिए जाएं। उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद थे। जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि नगर निगम होशियारपुर, नगर परिषद मुकेरियां, दसूहा, गढ़दीवाला, हरियाना, शाम चौरासी, टांडा, गढ़शंकर व नगर पंचायत माहिलपुर व तलवाड़ा में चुनाव के लिए 14 फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक वोटिंग होगी। जिसके लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरु होगी व 3 फरवरी नामांकन भरने की आखिरी तिथि होगी। नामांकन की पड़ताल 4 फरवरी को की जाएगी, जबकि नामांकन वापिस लेने की तिथि 5 फरवरी है व इसी तिथि को उम्मीदवार को चुनाव निशान अलाट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार 12 फरवरी को सांय 5 बजे तक किया जा सकेगा व 14 फरवरी को वोटिंग के बाद वोटों की गिनती 17 फरवरी 2021 को की जाएगी। अपनीत रियात ने बताया कि होशियारपुर नगर निगम के 50 वार्डों के लिए 107 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा नगर परिषद मुकेरियां के 15 वार्डों के लिए 25 पोलिंग बूथ, दसूहा के 15 वार्डों के लिए 24 पोलिंग बूथ, गढ़दीवाला के 11 वार्डों के लिए 11 पोलिंग बूथ, हरियाना के 11 वार्डों के लिए 11 पोलिंग बूथ, शाम चौरासी के 9 वार्डों के लिए 9 पोलिंग बूथ, टांडा के 15 वार्डों के लिए 19 पोलिंग बूथ, गढ़शंकर के 13 वार्डों के लिए 14 पोलिंग बूथ, और नगर पंचायत माहिलपुर के 2 वार्डों के लिए 2 पोलिंग बूथ व तलवाड़ा के 1 वार्ड के लिए 1 पोलिंग बूथ बनाया गया है। उन्होंने चुनावों के लिए सुरक्षा, स्ट्रांग रुम, चुनाव सामग्री व अन्य प्रबंधों पर चर्चा भी की। इस मौके पर एस.डी.एम होशियारपुर अमित महाजन, एस.डी.एम मुकेरियां अशोक कुमार, एस.डी.एम दसूहा रणदीप सिंह हीर, एस.डी.एम गढ़शंकर हरबंस सिंह, जिला राजस्व अधिकारी अमनपाल सिंह के अलावा सभी रिटर्निंग व सहायर रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे।

Previous articleअकेले रह रहे बुजुर्गों की सेवा हमारा सामाजिक धर्म : अविनाश राय खन्ना
Next articleकृषि वानिकी से बढ़ेगा वनक्षेत्र और किसानों की आय : महावीर सिंह