मुकेरियां,29 दिसंबर(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी की एक विशेष बैठक पार्टी कार्यालय मुकेरिया में पूर्व हल्का इंचार्ज प्रो.जीएस मुल्तानी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला होशियारपुर के अध्यक्ष मोहन लाल, जिला महासचिव श्रीमती कर्मजीत कौर, इंचार्ज लोक सभा हलका होशियारपुर अभिषेक राय विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक दौरान पार्टी हाई कमान के दिशा निर्देशानुसार यह फैसला लिया कि मुकेरिया में होने जा रहे नगर कौंसिल के चुनावों में आम आदमी पार्टी बढ़-चढ़ कर भाग लेगी व हर वार्ड में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी तथा पार्टी अपने चुनाव निशान पर चुनाव लड़ेगी। प्रो.जीएस मुल्तानी ने कहा कि पार्टी इन चुनावो में ईमानदार, पढ़े-लिखे, अपराध रहित नए चेहरों को मौका देगी ताकि रवायती पार्टियों को नगर पालिका चुनावों में हराया जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने दिल्ली में किए गए कार्यों का प्रचार करेगी तथा लोगों से वादा करेगी कि अगर मुकेरिया में पार्टी नगर पालिका चुनावों में विजय हासिल करती है तो कमेटी में पिछले समय हुए कथित घोटालों की जांच करवाएगी तथा शहर के सारे कार्य ईमानदारी से किए जाएंगे। इस समय पर पूर्व जिला महासचिव सुच्चा सिंह हाजीपुर, ब्लॉक अध्यक्ष हरजीत सिंह सहोता, ब्लॉक अध्यक्ष नगल बिहाला ठाकुर उपदेश ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष हाजीपुर, अमित कुमार, मनजीत सिंह, नरेंद्र सिंह मुलतानी, सूबेदार स्वर्ण सिंह, प्रवेश, प्रिंसिपल श्रीमती सुमित्र देवी, विक्की शर्मा, गुरनाम सिंह, अजय कुमार, रविंद्र सिंह, शिवम डडवाल, अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, जीत कुमार, अनिल कुमार, सभी सर्कल अध्यक्ष उपस्थित थे।