यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ने नगर में सभी धर्मों को आपसी भाईचारा  बनाए रखने की अपील की
होशियारपुर, :
होशियारपुर में गत दिनों गऊ हत्या व मूर्ति खंडित करने के रोष में रखे गए नगर बंद के दौरान किसी भी तरह की तोड़-फोड़ का होना अति संवेदनशील व निंदनीय हैं। यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने उक्त बात कहते हुए कहा कि नगर की कानून व्यवस्था व आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए होशियारपुर में वर्तमान समय में सभी धर्मों ने अपना अहम योगदान दिया है। डा.घई ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में सभी धर्मों व हर व्यक्ति को प्रोटैस्ट करने का अधिकार है तथा कुछ शरारती तत्व जो ऐसे मौकों पर नगर का माहौल व आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश करते हैं इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। डा.घई ने कहा कि बीते दिनों बंद के दौरान हुई तोड़ फोड़ का होना नगर के भाईचारे के लिए एक बड़े खतरे के समान हैं जिसे हम सभी धर्मों के प्रतिनिधियों को मिल बैठकर हल करना होगा। जल्द ही वे शहर में बंद के दौरान हुई तोड़ फोड़ की अप्रिय घटना संबंधी दोनों पक्षों से मिलकर नगर के भाईचारे को कायम रखने की अपील करेंगे तथा भविष्य में नगर में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए सभी मिल बैठकर गंभीरता से विचार करेंगे। घई ने कहा कि बंद के दौरान हुई घटनाओं के लिए सभी पक्षों से अपील की कि है नगर की अमन शांति के लिए आगे आकर मिल बैठकर इसका हल निकाला जाए। इस संबंधी डा.रमन घई ने होशियारपुर के जिला प्रशासन व पुलिस प्रमुख से मांग की है कि नगर की अमन शांति व आपसी भाईचारे के लिए किसी उच्च अधिकारी को नियुक्त करें ताकि वह सभी पक्षों को सुनकर और मिल बैठकर इस मामले का हल निकाले ताकि शहर में सभी धर्मों का आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में सभी धर्मों के लोग मिल बैठकर एक परिवार की तरह एक दूसरे के दुख-सुख में शामिल होते है तथा नगर में आपसी भाईचारे की यह परंपरा जारी रखी जाएगी और किसी शरारती तत्व को आपसी भाईचारा खराब की इजाजत नहीं दी जाएगी

Previous articleजम्मू की संस्कृति की झलक पेश करता है जागरवा डोगरी नृत्य
Next articleਲਾਲ ਚੰਦ ਕਟਾਰੂਚੱਕ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਜਿਲ੍ਹਾ ਪਠਾਨਕੋਟ ਵਿੱਚ ਪਹੁੰਚਣ ਤੇ ਭਾਰੀ ਜਨ ਸੈਲਾਬ ਨੇ ਕੀਤਾ ਸਵਾਗਤ